trending song
तेरे हवाले -
tere hawale
Munna
04 Jul 2025
(Updated 04 Jul 2025, 08:54 AM IST)
मैनू चड़ेया इश्क में रंग तेरा
इक हो गाया अंग मेरा अंग तेरा
रब मिलेया जद मिलेया माहि मैनू संग तेरा
ना हो के भी गरीब तू हमेशा पास था
के सौ जन्म भी देखता मैं तेरा रास्ता
ना हो के भी गरीब तू हमेशा पास था
के सा जन्म भी देखती मै तेरा रास्ता
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया
देखा ज़माना सारा भरम है
इश्क इबादत इश्क कर्म है
मेरा ठिकाना तेरी ही देहलीज़ है
मै हूँ दीवारें छत है पिया तू
रब की मुझे नेमत है पिया तू
मेरे लिए तू बरकत का तावीज़ है
ज़रा कभी मेरी नज़र से खुद को देख भी
है चाँद मैं भी दाग पर ना तुझ मैं एक भी
खुद पे हक़ मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया
जो भी है सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं तेरे हवाले कर दिया
मैनू चड़ेया इश्क में रंग तेरा
इक हो गाया अंग मेरा अंग तेरा
रब मिलेया जद मिलेया माहि मैनू संग तेरा।