ओ हमसफर - o humsafar

मेरे तो सारे सवेरे
बाँहों में तेरी तहेरे
मेरी तो सारी शामें
तेरे साथ ढल रही है
मेरे तो सारे सवेरे
बाहों में तेरी तहेरे
मेरी तो सारी शामें
तेरे साथ चल रही हैं
थोड़ा सा भी शक न करना
तुमसे मेरा जीना-मरना
तुम चल रहे हो तो सांसें
मेरे साथ चल रही हैं
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बेशर्त  मैं तेरा हुआ
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बे-शर्त  मैं तेरा हुआ
पास आओ मैं तुम्हें
देख लूं करीब से
आंखों को ये
लाते हैं नसीब से
पास आओ मैं तुम्हें
देख लूं करीब से
आंखों को यहां लाते
मिलती हैं नसीब से
बाजुओं में तुम मुझे
बेताहाशा घेरे हो
कल की फ़िक्र है किसको
तुम अभी तो मेरे हो
मैं सिर्फ तेरा रहूँगा
तुझसे है वादा हाँ मेरा
तू माँग ले मुस्कुरा के
मेरा प्यार हक है तेरा
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बे-शर्त  मैं तेरा हुआ
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बे-शर्त  मैं तेरा हुआ
आजा जिंदगी तुझसे
आधी रात बांट लूं
मेरी सुबह तू जी ले
तेरी शब मैं काट लूं
आजा जिंदगी तुझसे
आधी रात बांट लूं
मेरी सुबह तू जी ले
तेरी शब मैं काट लूं
और कुछ खुदा ना दे तो
भी उसको माफ कर दो
प्यार तेरा मिल गया
सिर्फ इतना काफी है
चाहे जहां से चलूं मैं,
तुझपे ही आके रुकूं मैं,
अब दिल में रख न सकूंगा
कोई दूसरा जुनून मैं
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बे-शर्त  मैं तेरा हुआ
ओह हमसफ़र ओह हमनवा
बेशर्त  मैं तेरा हुआ