मिली हो तुम हमको बड़े नसीबों से
चुराया उसने मैंने किस्मत की लकीरों से
मिली हो तुम हमको बड़े नसीबों से
चुराया उसने मैंने किस्मत की लकीरों से
तेरी मोहब्बत से साँसें मिली हे
सदा रहना दिल में करीब होके
मिली हो तुम हमको बड़े नसीबों से
चुराया उसने मैंने किस्मत की लकीरों से
मिली हो तुम हमको बड़े नसीबों से
चुराया उसने मैंने किस्मत की लकीरों से
तेरी चाहत मैं कितना तड़पे हे
सावन भी कितने तुझ बिन बरसे हे
जिंदगी मैं मेरी सारी जो भी कम थी
तेरे आ जाने से अब नहीं रही
सदा ही रहना तुम मेरे करीब होके
चुराया उसने मैंने किस्मत की लकीरों से
मिली हो तुम हमको बड़े नसीबों से
चुराया उसने मैंने किस्मत की लकीरों से
बन्हों मैं तेरी अब यारा जाननाथ हे
मांगी खुदा से तू वो मन्नथ हे
तेरी वफ़ा का सहारा मिला हे
तेरी ही वजह से अब मैं जिंदा हूं
तेरी मोहब्बत से जरा अमीर होके
चुराया उसने मैंने किस्मत की लकीरों से
मिली हो तुम हमको बड़े नसीबों से
चुराया उसने मैंने किस्मत की लकीरों से।