तेरे चेहरे से
तेरे चेहरे से
नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें
नज़ारे हम क्या देखें
तुझे मिलके भी
तुझे मिलके भी प्यास
नहीं घट ती
नज़ारे हम क्या देखें
नज़ारे हम क्या देखें
पिघले बदन तेरी
ताप्ती निगाहों से
शोलों की आंच आए
बर्फीली राहों से
ला ला ला ..
पिघले बदन तेरी
ताप्ती निगाहों से शोलों की
आंच आए
बर्फीली राहों से लगे
कदमों से लगे कदमों से आग लिपटे ती नज़ारे हम क्या देखें
नज़ारे हम क्या देखें
तुझे दूध भी मिले तुझे भी प्यास नहीं घट ती
नज़ारे हम क्या देखें ,नज़ारे हम क्या देखें
रंगों की बरखा है खुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है के रात है
ला ला ला ..
रंगों की बरखा है
खुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है के रात है
लगे दुनिया हाय लगे दुनिया हाय
आज सिमट ती नज़ारे हम क्या देखें
नज़ारे हम क्या देखें
तेरे चेहरे से तेरे चेहरे से
नज़र नहीं हट ती, नज़ारे हम क्या देखें
नज़ारे हम क्या देखें
पलकों पर फ़ैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे में तेरा मेरा चेहरा छुपाया है
ला ला ला ..
पलकों पे फ़ैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे में तेरे मेरा चेहरा छुपाया है
तेरे जालों की कि छुंद नहीं छट ती
नज़ारे हम क्या देखें नज़ारे हम क्या देखें
तुझे मिलके भी तुझे दूध भी प्यास
घट ती नज़ारे हम क्या देखें
नज़ारे हम क्या देखें
तेरे चेहरे से तेरे चेहरे से
नज़र नहीं हटती नज़ारे हम क्या देखें
नज़ारे हम क्या देखें नज़ारे हम क्या देखें.....