बदले तेरे माही
ला के जो कोई सारी
दुनिया भी दे दे अगर
तो किसे दुनिया चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद
ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
सुन हनिये जिंद जानिए
सौ बार जनम लू
तो भी तू ही
हमदम हर दफा चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू मेरी मैं हूँ तेरा रांझा
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू मेरी मैं हूँ तेरा रांझा
हो जब तक तेरी नींद ना टूटे
उगता नहीं है सूरज मेरा
ख्वाब रहे किस काम के मेरे
ख्वाब से प्यारा तू सच मेरा
सुन हनिये जिंद जानिए
ज़ख्मों को मेरे मरहम की जगह
बस तेरा छूआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद
ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू मेरी मैं हूँ तेरा रांझा........
Bollywood
Munna
02 Jul 2025
(Updated 02 Jul 2025, 09:10 AM IST)
फिर और क्या चाहिए - phir aur kya chahiye

