Bollywood
कुछ तो हुआ है -
kuchh to hua hai
Munna
09 Jul 2025
(Updated 09 Jul 2025, 07:34 AM IST)
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
दो चार दिन से
लगता है जैसे
सब कुछ अलग है
सब कुछ नया है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
चीज़ें मैं रख के
भूल जाती हूँ
बे ख्याली में गुनगुनाती हूँ
अब अकेले में मुस्कुराती हूँ
बदली हुई सी मेरी अदा है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
पिघला पिघला है दिल मेरा जब से
अच्छा रहता है मूड भी तब से
हंस के मिलता हू आज कल सब से
खुश हो गया है जो भी मिला है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है (ना न ना न)
रंग चमकीले सारे लगते हैं
राह मे बिखरे तारे लगते हैं
फूल अब ज्यादा प्यारे लगते हैं
मेहकी हुई सी जैसी हवा है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
ध्यान अब अपना ज्यादा रखता हूँ
सोचता हूँ मैं कैसे लगता हूँ
आईना हो तो देख लेता हूँ
कैसे ये चेहरा ऐसा खिला है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है
हम्म कुछ हो गया है
हम्म क्या हो गया है
ये नशा जिसमें दोनों रेहते हैं
ये लहर जिसमें दोनों बेहते हैं
हो न हो इसको प्यार केहते हैं
प्यार मिला तो
दिल खो गया है
कुछ तो हुआ है
कुछ हो गया है..