चुपके से कोई आएगा फिर मेरी नींद
चुराएगा फिर सारी रात जगाएगा ये सोचके दिल घबराए मेरा हो
ओ मैंने क्यों प्यार किया ये दिल बेकरार किया
ओ मैंने क्यों प्यार किया ये दिल बेकरार किया
चुपके से कोई आएगा फिर मेरी नींद जगाएगा ये सोचके दिल घबराए मेरा हो
ओ मैंने क्यों प्यार किया ये सोचके दिल घबराए मेरा हो
ओ मैंने क्यों प्यार किया ये दिल बेकरार किया
ओ मैंने क्यों प्यार किया ये दिल बेकरार किया
सांसो में अजब सी प्यास जगे दिल को जो कोई अपना सा लगे
देखे ये जमाना प्यार मेरा सच होता कोई सपना सा लगे
ना जाने क्या चाहत है ये दिल की जो हालत है
गुजराती है मुझसे क्या कहु
इकरार भी मुश्किल होने लगा
इंकार भी मुश्किल होने लगा एबी
चेन भी मेरा खोने लगा
ये सोचके दिल घबराए मेरा हो
ओ मैंने क्यों प्यार किया ये दिल बेकरार किया
ओ मैंने क्यों प्यार किया ये दिल बेकरार किया
इस दिल में छुपा तूफ़ान कोई निकला ना मेरा अरमान कोई
एक पल भी मुझे आराम नहीं ये जान के है अंजन कोई दिवानी माई
हो जौ के यादों में खो जाऊ
मचलता है दिल मेरा माई क्या करू
बेताब सी लगती हर धड़कन
कब सुलझेगी आखिर ये उलझन
कहीं जान ना ले ले पागलपन
ये सोचके दिल घबराए मेरा हो
हो मैने क्यूँ प्यार किया ये दिल बेकरार किया
हो मैंने क्यों प्यार किया ये दिल बेकरार किया
आ चुपके से कोई आएगा फिर मेरी नींद चुराएगा
फिर सारी रात जगाएगा ये सोचके दिल घबराए मेरा हो
ओ मैंने क्यों प्यार किया ये दिल बेकरार किया
ओ मैंने क्यों प्यार किया ये दिल बेकरार किया