हम मर जाएंगे - hum mar jayenge

अपनी आंखें खाली कर दे
काश तो मेरी आंखें भर दे
काश तो मेरी आंखें भर दे
मेरे यारा, तेरे गम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जायेंगे
हो, मेरे यारा, तेरे गम अगर पायेंगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जायेंगे दो ये सौगात तुम, तो जमाने की हम
दो ये सौगात तुम, तो जमाने की हम
हर खुशी से मुकर जाएंगे
हम मर जाएंगे हो-ऊ हम मर जाएंगे मेरे यारा, तेरे गम अगर पायेंगे
हमीं तेरी है कसम, हम संवर जायेंगे तेरे कांधे से ही लगा के यारा बीते उमर सारी सोचो
कैसी होगी किस्मत हुआ यूं तो फिर हमारी
सारे आंसू तो हों तेरे और आंखें हों हमारी तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
हम ख़ुशी से यूं भर जायेंगे
हम मर जायेंगे हो-ऊ हम मर जायेंगे मेरे यारा, तेरे गम अगर पायेंगे
हमीं तेरी है कसम, हम संवर जायेंगे चाहे दुख हो चाहे सुख हो दिल ने तुझको ही पुकारा
तूने हमको उसने बनाया तूने हमको हे संवारा
जहां को तो रब का है, हमें तेरा है सहारा बस तेरा साथ हो, चाहे जो बाथ हो
बस तेरा साथ हो, चाहे जो बाथ हो
तेरे कहने से कर जाएंगे
हम मर जाएंगे ऊ हम मर जाएंगे हां, मेरे यारा, तेरे गम अगर पायेंगे
हमीं तेरी है कसम, हम संवर जायेंगे
मेरे यारा, तेरे गम अगर पायेंगे
हमीं तेरी है कसम, हम संवर जायेंगे