Bollywood
आज की रात -
aaj ki raat
Munna
18 Jul 2025
(Updated 18 Jul 2025, 07:26 AM IST)
थोड़ी फ़ुर्सत भी मेरी जान कभी
बाहों को दीजिए
थोड़ी फ़ुर्सत भी मेरी जान कभी
बाहों को दीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
वक़्त बर्बाद न बिन बात की
बातों में कीजिए
वक़्त बर्बाद न बिन बात की
बातों में कीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
जान की क़ुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू, मैं पानी
जान की क़ुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू, मैं पानी
मेरे महबूब समझिए ज़रा
मौक़े की नज़ाकत
मेरे महबूब समझिए ज़रा
मौक़े की नज़ाकत
के खरीदी नहीं जा सकती
हसीनों की इजाज़त
के खरीदी नहीं जा सकती
हसीनों की इजाज़त
नाज़ इतना… मेरी जान
नाज़ इतना भी नहीं
खोखले वादों पे कीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए
जान की क़ुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू, मैं पानी
जान की क़ुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
तबाही पक्की है
आग तू, मैं पानी